हरिद्वार लौटते कांवड़ियों का बवाल:- कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क पर एक मामूली सी टक्कर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। हरिद्वार से लौटते समय शिव चौक के पास दिल्ली के कुछ कांवड़ियों की कांवड़ से एक बाइक की हल्की सी साइड लग गई। इससे नाराज कांवड़ियों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। खास बात यह रही कि यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को बचाया और उसे बाइक समेत हिरासत में लिया।

हरिद्वार लौटते कांवड़ियों का बवाल

गुरुवार को शिव चौक पर कांवड़ यात्रा के दौरान दर्शन कर रहे दिल्ली निवासी प्रशांत, बिट्टू और उनके साथियों की टोली वहां पहुंची थी। इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था, जो कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने युवक को रोक लिया और उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक को भीड़ से बचाकर बाइक सहित थाने ले गई। हालांकि इस मामले में कांवड़ियों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी और वहां से चले गए। सीओ सिटी राजू कुमार साव के मुताबिक, कांवड़ियों को समझाकर शांत किया गया और युवक को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

ई-रिक्शा की टक्कर से नाराज कांवड़ियों ने किया बवाल, चालक मौके से फरार

यह भी पड़े:- यूपी में बिजली बिल सुधार अभियान: 17 से 19 जुलाई तक चलेंगे समाधान शिविर, उपभोक्ताओं को मिलेगी

मुजफ्फरनगर/पुरकाजी। बुधवार देर रात एक और घटना में ई-रिक्शा की साइड लगने से कांवड़ियों ने बवाल मचा दिया। नोएडा के सेक्टर-63 निवासी मनोज और नीरज गंगाजल लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। पुरकाजी के खड़का वाला बाग इलाके में ई-रिक्शा की हल्की टक्कर से मनोज को कमर में चोट लग गई, जबकि नीरज का गंगाजल गिर गया।

इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने ई-रिक्शा को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब चालक से मारपीट की कोशिश की गई तो वह जान बचाकर मौके से भाग निकला। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मनोज को पीएचसी में प्राथमिक उपचार दिलाया गया, वहीं नीरज को नया गंगाजल देकर आगे भेजा गया। ई-रिक्शा को पुलिस ने थाने में जमा कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।