Israel Hamas War: अभी तक इज़राइल और हमास के बीच का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इज़राइली रक्षा मंत्री, इज़राइल काट्स ने हमास को संदेश देते हुए कहा है कि अगर उनके कब्ज़े में मौजूद इज़राइली बंधकों को जल्द नहीं छोड़ा गया, तो इज़राइल ग़ाज़ा को पूरी तरह तबाह कर देगा।

संघर्ष और बढ़ती हिंसा
सीज़फायर की समयावधि खत्म होने के बाद, इज़राइल देश ने ग़ाज़ा में अपने आक्रमण को और भी तेज़ कर दिया है। इज़राइली सेना का कहना है कि ये हमले उन जगहों पर हो रहे हैं, जहाँ पर हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं। बीते दिनों हुए हमलों में तकरीबन 200 से ज़्यादा लोग मारे गए, जिनमें अधिक संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मौजूद थे।
ग़ाज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार रमज़ान के पवित्र महीने में हुए इन हमलों ने पूरे गाजा में डर का माहौल बना दिया है। कुछ ग़ाज़ा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों, खान यूनिस, डेर अल-बलाह और राफ़ा जैसे इलाकों में ज़बरदस्त बमबारी हुई।
इज़राइल का रुख़: “हम पीछे नहीं हटेंगे”
इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे सरकारी आदेशों के अनुसार ग़ाज़ा में हमास से जुड़े कुछ आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से भी आदेश जारी कर कहा गया कि ये हमले इसलिए तेज़ कर दिए गए क्योंकि हमास ने कब्ज़े में बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया और अमेरिका तथा अन्य मध्यस्थों के प्रस्तावों को भी ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें – औरंगजेब कब्र विवाद: नागपुर में हिंसा भड़की, पथराव-आगजनी से माहौल तनावपूर्ण

सीज़फायर पर क्या अटका पेंच?
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इज़राइल सीज़फायर के अगले चरण में जाने के बजाय, पहले चरण को ही बढ़ाने पर ज़ोर दे रहा है। इसकी वजह यह है कि अगले चरण में इज़राइल को अपनी सेना पूरी तरह से ग़ाज़ा से हटानी होगी, लेकिन इज़राइल ऐसा नहीं चाहता।
इज़राइल के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने स्पष्ट किया कि जब तक हमास ग़ाज़ा नहीं छोड़ता, तब तक इज़राइल भी अपनी सेना नहीं हटाएगा। इज़राइल को डर है कि अगर IDF ग़ाज़ा से निकलती है, तो हमास फिर से संगठित होकर उस पर हमला कर सकता है।
यह भी पढ़ें – ट्रेन हाइजैक: पाकिस्तान में आतंकवाद के ‘जर्ब-ए-अज्ब’ का दर्द
क्या होगा आगे?
इस पूरे लड़ाई ने न केवल ग़ाज़ा बल्कि पूरे क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों द्वारा इस युद्ध को रोकने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन हालात वहीँ के वहीँ बने हुए हैं। क्या इज़राइल और हमास किसी शांतिपूर्ण हल की ओर बढ़ेंगे, या फिर यह युद्ध और भयंकर रूप ले लेगा? यह सवाल अभी भी लोगो के मन में खड़ा हो रहा है।
Very Informative News.
Thank you