दिल्ली कांवड़ यात्रा के ट्रैक पर बिछाए गए कांच:- दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर एक चिंताजनक मामला सामने आया है। शाहदरा और दिलशाद गार्डन इलाके में कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए ट्रैक पर कांच के टुकड़े पाए गए, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना को शांति भंग करने की सुनियोजित कोशिश बताया। उनका कहना है कि इस तरह एक किलोमीटर से भी ज़्यादा दूरी तक ट्रैक पर कांच फैलाना किसी व्यक्तिगत शरारत का मामला नहीं हो सकता – यह एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करता है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ने इस बार कांवड़ियों की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतज़ाम किए हैं – विशेष ट्रैक, मेडिकल कैंप और समितियों को सीधे आर्थिक सहयोग। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस धार्मिक यात्रा की पवित्रता को ठेस पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
सचदेवा ने बिना नाम लिए कुछ राजनीतिक दलों पर इशारा करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी इस पूरी घटना को और अधिक संदिग्ध बना देती है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर जब बात श्रद्धालुओं की सुरक्षा की हो, तब चुप्पी क्यों
भाजपा नेता ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सौभाग्य से ये घटना कांवड़ यात्रा के प्रारंभिक चरण में सामने आ गई, वरना इसका परिणाम बेहद गंभीर हो सकता था।
उन्होंने साफ किया कि भाजपा किसी भी स्थिति में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं होने देगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।