नोएडा में अवैध डंपिंग का खुलासा:- दिल्ली का कचरा चोरी-छिपे नोएडा में डंप किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-89 स्थित डूब क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान कई ट्रकों को रंगे हाथों पकड़ा, जो कथित रूप से दिल्ली से अवैध रूप से कूड़ा लेकर आए थे।

Photo:- Amar Ujala

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को एक विशाल डंपिंग ग्राउंड मिला, जहां करीब 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक कचरा जमा था। बताया जा रहा है कि यह कचरा दिल्ली के कूड़ा निस्तारण से जुड़े एक ठेकेदार द्वारा यहां डलवाया गया था।

सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका

स्थानीय निकाय आमतौर पर कचरा निस्तारण के लिए प्रति मीट्रिक टन 800 से 1000 रुपये तक का भुगतान करते हैं। ऐसे में कचरे को बिना प्रक्रिया के दूसरे राज्य में फेंकना न केवल अवैध है, बल्कि कचरा निस्तारण फंड की हेराफेरी की संभावना को भी जन्म देता है।

किसान की ज़मीन पर बनी थी अवैध साइट

पुलिस जांच में सामने आया कि यह डंपिंग साइट एक किसान की जमीन पर बनाई गई थी, जिसे ठेकेदार ने किराए पर लेकर कचरा डंप करना शुरू किया था। जब ट्रकों को पकड़ा गया, तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने शांत कराया।

यह भी पड़े:- दिल्ली: रैपिडो ड्राइवर से हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 500 CCTV कैमरे खंगालकर पुलिस ने पकड़ा

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

फेज-2 थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि कचरे का यह अवैध निस्तारण पूरी तरह गैरकानूनी था और इसमें शामिल एजेंसी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

प्राधिकरण ने किया खुलासा

नोएडा प्राधिकरण ने इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों के मुताबिक यह एक संगठित गड़बड़ी है जिसमें सरकारी पैसों के दुरुपयोग और पर्यावरण नियमों की अवहेलना की गई है।