अमरोहा में दर्दनाक हादसा:- आज सुबह एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया जिससे स्कूल ,शिक्षक , और अभिभावक में डर का माहोल बन गया है आज सुबह करीब 7:20 पर के हसनपुर-गजरौला मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई स्कूल वैन और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें एक शिक्षिका और छह साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वैन सवार 13 बच्चे और दो स्टाफ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने जिले भर में शोक की लहर दौड़ा दी

सुबह-सुबह चीखों में तब्दील हुई बच्चों की हँसी
दुर्घटना सुबह करीब 7:20 बजे मनौटा पुल के पास घटी। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहसोली की वैन रोजाना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सुबह बच्चे हस्ते खेलते स्कूल जा रहे थे लेकिन उन्हें किया पता था की उनके साथ इनता बड़ा हादसा हो जाएगा लेकिन उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बच्चे इधर-उधर छिटक गए।

मौके पर मचा कोहराम, सड़क पर बिखरी किताबें और टिफिन
हादसे के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। सड़क किनारे बच्चों के बैग, टिफिन और पानी की बोतलें बिखरी हुई थीं। कुछ बच्चों के कपड़े फटे हुए थे और कई घायल बच्चे खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। एक मासूम बच्चा, जो खुद घायल था, बार-बार पूछ रहा था – “मैम कहां हैं? मैम कहां हैं?

मासूम अनाया और शिक्षिका निशा की नहीं बच सकी जान
हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी छह वर्षीय अनाया सैनी, जो वैन में सवार थी, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 30 वर्षीय शिक्षिका निशा, जो गंभीर रूप से घायल थीं, ने अमरोहा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। और वाही रोना-पीटना शुरू हो गया

घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर
दुर्घटना में घायल बच्चों में अभिनव, अभिकांत, अराध्यका, अरहम, अराहन, आरोही, काव्यांस और काव्या जैसे मासूम शामिल हैं। वैन के चालक विशेष, शिक्षिका रुबी भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में मौजूद पांच बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से दो बच्चों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
अस्पताल में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शिक्षिका निशा की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में मौजूद परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। अपने खून से सने और सहमे हुए बच्चों को देखकर माता-पिता की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

प्रशासन हरकत में, जांच शुरू
सूचना मिलने के बाद सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Swachh Survekshan 2025: इंदौर टॉप पर, अहमदाबाद और देवास समेत कई शहरों को सम्मान
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिया है।