गाजीपुर:- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां जमीन के मामूली हिस्से को लेकर एक बेटे ने अपने ही मां-बाप और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी।

Image:- Amar Ujala

यह घटना गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव की है, जहां रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अभय यादव उर्फ भुट्टन (32 वर्ष) ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता शिवराम यादव (70), मां जमुनी देवी (65) और बहन कुसुम यादव (35) को मौत के घाट उतार दिया। आईये जानते है की एक बेटे ने अपने ही माँ – बाप और बहन को मौत के घाट क्यों उतारा

Image:- Amar Ujala

आपको बतादे मामले की जांच में सामने आया कि अभय यादव अपने पिता द्वारा बहन कुसुम के नाम 12 बिस्वा खेत की रजिस्ट्री किए जाने से नाराज था। इसी जमीन विवाद को लेकर वह अक्सर माता-पिता से झगड़ा करता रहता था। जिस दिन यह वारदात हुई, अभय अपने माता-पिता से विवाद कर रहा था। इसी दौरान कुसुम स्कूटी से वहां पहुंची, तो अभय ने उस पर हमला कर दिया।

Image:- Amar Ujala

कुसुम जान बचाकर खेतों की तरफ भागी, लेकिन अभय ने उसका पीछा किया और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने पिता शिवराम और मां जमुनी देवी को भी दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। तीनों की हत्या के बाद वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया।

Image:- Amar Ujala

पुलिस को सूचना मिलने के बाद कोतवाल दीनदयाल पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को खाट पर रखकर सड़क तक लाया गया क्योंकि घटनास्थल तक पक्की सड़क नहीं थी। पुलिस ने कुल्हाड़ी, खुरपी, मोबाइल फोन और चप्पलें बरामद की हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की और साक्ष्य जुटाए।

Image:- Amar Ujala

शिवराम यादव के चचेरे भाई और ग्राम चौकीदार अमरनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सेंगर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली।

Image:- Amar Ujala

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शिवराम यादव के शरीर पर नौ, कुसुम के शरीर पर सात और जमुनी देवी के शरीर पर तीन गहरे घाव थे। सिर, गर्दन, पीठ और बाजुओं पर कुल्हाड़ी के घाव इतने भयानक थे कि डॉक्टर भी सिहर उठे। पोस्टमार्टम शाम तीन बजे शुरू हुआ और करीब पौने तीन घंटे चला।

Image:- Amar Ujala

ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अभय और उसकी पत्नी रिश्तेदारों से कटकर रहते थे और अक्सर जमीन के मामले में ही चर्चा करते थे।

Image:- Amar Ujala

शिवराम यादव की बेटी कुसुम पिछले सात साल से अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी और मेडिकल स्टोर चला रही थी। पिता ने अपनी बेटी के नाम खेत की रजिस्ट्री कर दी थी, जिसे लेकर अभय काफी नाराज था।

Image:- Amar Ujala

फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और हत्या के इस जघन्य मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह घटना न केवल पारिवारिक रिश्तों के टूटने का उदाहरण है, बल्कि संपत्ति विवाद के कारण कैसे एक पूरा परिवार मिटाया जा सकता है, इसका भी खौफनाक चेहरा उजागर करती है

यह भी पड़े:- मंडोली गांव में छत पर मिला मेड इन चाइना ड्रोन, पुलिस जांच में जुटी | बरेली