दिल्ली में तिहरा हत्याकांड:- राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और मात्र 5 व 7 वर्ष की दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और शुरुआती पड़ताल में घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सटीक कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की पूछताछ के बाद होगा।
यह भी पड़े:- आरजी कर कांड: पीड़िता के माता-पिता का सीबीआई पर हमला, नारी शक्ति सम्मान’ लौटाया
रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहार पर हुई इस दर्दनाक वारदात ने इलाके में मातम का माहौल बना दिया है। लोग अब भी हैरान हैं कि आखिर एक पिता ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।