मुंबई बारिश:- मुंबई में मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। भारी वर्षा के चलते बिजली आपूर्ति ठप होने से मंगलवार को मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच एक मोनोरेल ट्रेन अचानक रुक गई। ट्रेन में सवार यात्री कई घंटे तक फंसे रहे, जिन्हें बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

Image:- Amar Ujala

क्या कहा ऑपरेशन कॉरपोरेशन ने?

महाराष्ट्र मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बयान जारी कर बताया कि मैसूर कॉलोनी स्टेशन के नजदीक बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से मोनोरेल का संचालन प्रभावित हुआ। कंपनी के अनुसार, “हमारी संचालन और रखरखाव टीम मौके पर मौजूद है और समस्या को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।” फिलहाल वडाला से चेंबूर स्टेशन के बीच मोनोरेल सेवा आंशिक रूप से चलाई जा रही है।

बचाव अभियान जारी

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी ने बताया कि अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। घटना के बाद यात्रियों को बिना एसी और बिजली के असुविधा का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र में आफत की बारिश, अब तक 14 की मौत

इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नांदेड़ जिले में बादल फटने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य इलाकों में अलग-अलग हादसों में छह लोगों ने जान गंवाई। अब तक बारिश और बाढ़ से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पड़े:- मुंबई में मूसलाधार बारिश: मोनोरेल बीच रास्ते में रुकी, यात्री घंटेभर फंसे

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे बेहद अहम होंगे। वहीं, मध्य रेलवे ने ट्रैक पर पानी भरने के चलते सात जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।