PM Modi HP Visit:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। गगल एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 1:20 बजे उनके विशेष विमान के लैंड होते ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष ने उनका स्वागत किया।

1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का एलान

कांगड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया।

प्रभावितों से मुलाकात और संवेदना प्रकट

प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान मंडी आपदा में माता-पिता को खो चुकी एक साल की बच्ची नितिका भी अपने परिजनों के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रही।

स्थिति पर प्रेजेंटेशन और समीक्षा बैठक

बाढ़ की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने राज्य सरकार और प्रशासन से विस्तृत प्रेजेंटेशन देखा। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी शामिल रहे। बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों पर चर्चा हुई।

NDRF और SDRF कर्मियों से संवाद

प्रधानमंत्री ने मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से बातचीत की और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पड़े:- नेपाल में बवाल: राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा

मुख्यमंत्री की विशेष पैकेज की मांग

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को अब तक लगभग 5000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने बताया कि कई लोग भूमिहीन हो गए हैं और राज्य सरकार फॉरेस्ट राइट एक्ट में छूट देकर प्रभावितों को मकान बनाने के लिए जमीन देने का अनुरोध करेगी।