गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़:- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर है कि इस एनकाउंटर में करीब 10 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। चर्चाओं के मुताबिक, मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण के मारे जाने की भी बात सामने आ रही है।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी माओवादी हमले में भिड़ंत शुरू हो गई। इस अभियान में एसटीएफ, कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की विशेष टीमें शामिल हैं।
दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल
इधर, दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। घटना में सीआरपीएफ 195 बटालियन के इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जवान इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे, तभी सातधार पुल से कुछ दूरी पर यह विस्फोट हुआ।
बीजापुर में 26 नक्सली गिरफ्तार
उधर, बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह ऐसे नक्सली शामिल हैं जिन पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित नक्सली साहित्य बरामद किया गया। यह संयुक्त अभियान डीआरजी, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की विभिन्न इकाइयों द्वारा गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली और तर्रेम थाना क्षेत्रों में चलाया गया।
यह भी पड़े:- फ्रांस में ‘Block Everything’ आंदोलन से भड़की हिंसा, राष्ट्रपति मैक्रों पर इस्तीफे का दबाव
कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की हालिया कार्रवाइयों से नक्सली मोर्चे पर बड़ा दबाव बढ़ा है। एक ओर गरियाबंद और दंतेवाड़ा में मुठभेड़ और ब्लास्ट की घटनाएं सामने आईं, तो दूसरी ओर बीजापुर में दर्जनों नक्सलियों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा बलों का मनोबल और मजबूत किया है।