दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में लगी आग:- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार दोपहर फिर से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जब एअर इंडिया की हांगकांग से आई फ्लाइट संख्या AI-315 की लैंडिंग हुई उसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई। लेकिन राहत की बात यह रही कि घटना के समय सभी यात्री और क्रू मेंबर विमान से उतर चुके थे। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आईये जानते है आखिर एयर इंडिया विमान में आग केसे लगी

Phote:- Amar Ujala

लैंडिंग के बाद APU में लगी आग

आपको बतादे एअर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि घटना विमान के ऑक्जिलियरी पावर यूनिट (APU) में आग लगने के कारण हुई। यह हादसा उस समय हुआ जब फ्लाइट गेट पर पार्क हो चुकी थी और यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे।

प्रवक्ता ने बताया, जैसे ही APU में आग लगने की सूचना मिली, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यूनिट को तुरंत बंद कर दिया गया। फायर सेफ्टी टीम ने स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया।

हादसे में विमान को मामूली नुकसान हुआ है। सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल संबंधित विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और इस मामले की जांच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सूचित कर दिया गया है।

लगातार सामने आ रही हैं तकनीकी खामियां

हाल के दिनों में एअर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खामियों के कई मामले सामने आ चुके हैं: उनमे से एक दो मामले आपके सामने पेश है

  • 21 जुलाई: कोच्चि से मुंबई पहुंची एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पार कर गई। गनीमत रही कि उसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई।
  • 12 जून: अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक निर्माणाधीन इमारत से टकरा गई थी। इस भयानक हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। फ्लाइट में सवार 242 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। यह हादसा बड़ा ही दर्दनाक था इस हादसे के दोरान सभी यात्रियों की मौत हो गई थी सिर्फ के ही जीवित बचा था

और उसके बाद फिर आज की घटना वो तो गनीमत रही की किसी यात्री को भी जनहानि का कोई नुकसान नही हुआ

यह भी पड़े:- बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा: ट्रेनिंग के दौरान स्कूल से टकराया लड़ाकू जेट, पायलट समेत 19 की मौत

टाटा ग्रुप ने बनाया राहत ट्रस्ट

इस बड़े हादसे के एक महीने बाद टाटा ग्रुप ने मृतकों और उनके परिजनों की सहायता के लिए ‘AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ की स्थापना की है। ट्रस्ट का उद्देश्य पीड़ित परिवारों को दीर्घकालिक सहायता और न्याय सुनिश्चित करना है।

निगरानी एजेंसियों की भूमिका पर उठे सवाल

लगातार हो रही घटनाओं के बाद एअर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल उठ रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से तकनीकी जांच और रखरखाव की प्रक्रियाएं अब और अधिक सख्त करने की आवश्यकता जताई जा रही है।