अमित शाह का बिहार दौरा:- एक बड़ी ख़बर सामने आ रही आपको बतादे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के सासाराम में आयोजित क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने का आह्वान किया। मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं के बीच शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लें।

बैठक में उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सिंह और पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह उपस्थित रहे।

राहुल गांधी पर तीखा प्रहार

आपको बतादे अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया बिहार यात्रा को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने राहुल की “वोटर अधिकार यात्रा” को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए कहा,
“क्या घुसपैठियों को मुफ्त राशन, नौकरी, वोट और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना चाहिए? राहुल गांधी युवाओं के अधिकार छीनकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहते हैं।”

लालू यादव पर भी हमला

अमित शाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव अगर पूरी जिंदगी मुख्यमंत्री रहें, तब भी उतना विकास नहीं कर पाएंगे जितना एनडीए सरकार ने अब तक किया है। शाह ने लालू शासन को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और लैंड फॉर जॉब घोटाले का जिक्र किया और कहा कि ऐसे घोटालों ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला।

यह भी पड़े:- दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस: यूपी STF और दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, विदेशी पिस्टल बरामद

भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को विस्तार से बताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह दल है जो बिहार के विकास और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रही है।