कबड्डी खेलते-खेलते बुझ गया अरुण का जीवन:- झांसी के समथर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर खेल के मैदान से एक दर्दनाक खबर सामने आई है । क्लास आठवीं का छात्र अरुण उम्र 14 कबड्डी खेलते वक्त अचानक ज़मीन पर गिर पड़ा और फिर कभी नहीं उठा। देखते ही देखते एक मासूम जीवन खेलते-खेलते हमेशा के लिए शांत हो गया।

Photo:- Amar Ujala

विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताशरण के अनुसार, घटना करीब 12:30 बजे की है। अरुण पूरी तन्मयता से खेल में लगा हुआ था, जब अचानक वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। मौजूद शिक्षकों और बच्चों ने तुरंत उसे नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन जीवन ने साथ छोड़ दिया—अरुण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पड़े:- दिल्ली डबल मर्डर: लाजपत नगर में घरेलू सहायक ने महिला और 14 वर्षीय बेटे की की बेरहमी से हत्या

घर में अरुण की बुआ रजनी ने रोते हुए बताया, “उसके पापा काम पर गए हुए थे, हमने खबर भिजवा दी है… मेरा अरुण बहुत होशियार था, खेल में भी आगे था।

यह घटना न सिर्फ स्कूल में बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर फैला गई है। एक हंसता-खेलता बच्चा अचानक दुनिया से चला गया—ऐसा सदमा जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।