Bangladesh Unrest Live:- आपको बड़ी ख़बर बतादे बांग्लादेश में छात्र नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। शुक्रवार शाम हादी का पार्थिव शरीर सिंगापुर से ढाका लाया गया, जिसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय संसद भवन के सामने माणिक मियां एवेन्यू पर नमाज-ए-जनाजा अदा की गई। जनाजे में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए। उनके साथ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राजनीतिक कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। नमाज का नेतृत्व हादी के बड़े भाई मौलाना डॉ. अबु बकर सिद्दीकी ने किया।
माणिक मियां एवेन्यू पर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी
जनाजे को देखते हुए ढाका में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर रही। माणिक मियां एवेन्यू और आसपास के इलाकों में सेना की गश्ती गाड़ियां तैनात की गईं, जबकि पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के जवानों की भारी मौजूदगी रही। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की गई।
प्रशासन को आशंका है कि जनाजे के बाद भीड़ उग्र रूप ले सकती है, इसी वजह से पूरे दिन राजधानी में अलर्ट जारी रहा।
हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा
उस्मान हादी की मौत की पुष्टि के बाद गुरुवार रात बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। ढाका में प्रोथोम आलो और डेली स्टार जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इसके अलावा शेख मुजीबुर रहमान के आवास और सांस्कृतिक संस्थान छायानौत को भी निशाना बनाया गया।
अवामी लीग के दफ्तर में भी आगजनी की घटनाएं सामने आईं।
यह भी पड़े:- क्या है बेटिंग ऐप केस? क्रिकेटरों, फिल्मी सितारों और सांसदों तक पहुंची ईडी की जांच
हिंदू युवक की हत्या पर बढ़ा आक्रोश
इसी बीच मेमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित मॉब लिंचिंग ने हालात और गंभीर कर दिए। आरोप है कि ईशनिंदा के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई। इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की।
भारत और अमेरिका भी सतर्क
बांग्लादेश में बिगड़ते हालात का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है।
- नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
- भारतीय सीमा पर बीएसएफ अलर्ट पर है।
- वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए ढाका में बड़े जमावड़ों से दूर रहने की सलाह दी है।
शशि थरूर ने जताई चिंता
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बांग्लादेश में मीडिया संस्थानों पर हुए हमलों को प्रेस की आज़ादी पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि हिंसा का सबसे बड़ा खामियाजा आम नागरिकों, छात्रों और मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
हालात पर नजर
फिलहाल बांग्लादेश में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।
