बरेली जहरीली शराब ने ली दो किसानों की जान:- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को शराब सेवन करने के बाद दो किसानों की मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

हरियाणा से लाई थी शराब
जानकारी के मुताबिक, अलीगंज क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव निवासी भगवान दास फरीदाबाद में काम करता है। वह गुरुवार रात गांव लौटा और अपने साथ शराब की बोतलें लेकर आया था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उसने गांव के ही विजयपाल के नलकूप पर अपने साथी रामवीर (38) और सूरजपाल (55) के साथ शराब पी।
शाम होते ही बिगड़ी तबीयत
शाम के समय तीनों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात रामवीर ने दम तोड़ दिया, वहीं शनिवार सुबह सूरजपाल की भी मौत हो गई। भगवान दास की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है और वह अस्पताल में भर्ती है।
गांव में मातम, परिवार बेहाल
रामवीर और सूरजपाल छोटे किसान थे और परिवार का गुजर-बसर खेती से होता था। दोनों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया है। दूसरी ओर, मजदूरी करने वाले भगवान दास की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पड़े:- जम्मू त्रासदी: सभी 34 मृतकों की पहचान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस शराब के स्रोत और मामले की पूरी जांच में लगी हुई है।