Bihar SIR विवाद:- बिहार की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके नाम पर दो अलग-अलग EPIC नंबर मौजूद हैं। रविवार को प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने कहा कि विजय सिन्हा ने मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के तहत दो विधानसभा क्षेत्रों — बांकीपुर और लखीसराय — से फॉर्म भरे हैं।

तेजस्वी के अनुसार, दोनों वोटर लिस्ट में न केवल EPIC नंबर अलग-अलग हैं, बल्कि उम्र में भी अंतर है। लखीसराय की सूची में उम्र 57 वर्ष, जबकि बांकीपुर की सूची में 60 वर्ष दर्ज है। तेजस्वी ने एक EPIC नंबर IAF39393370 और दूसरा AFS0853341 बताते हुए कहा कि इस पर चुनाव आयोग को तत्काल जांच करनी चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाया कि जिस तरह उनके खिलाफ नोटिस भेजने में तेजी दिखाई गई थी, क्या वैसी ही कार्रवाई विजय सिन्हा के मामले में भी होगी? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि दो जगह नाम दर्ज होना गंभीर मामला है और अगर यह सही पाया गया तो डिप्टी सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
SIR प्रक्रिया पर भी सवाल
तेजस्वी यादव ने SIR प्रक्रिया को “बड़े फर्जीवाड़े” का हिस्सा बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला पहले से विचाराधीन है। उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची के प्रारूप में बदलाव कर दिया गया है — पहले टेक्स्ट-बेस्ड पीडीएफ मिलती थी, अब इमेज-बेस्ड पीडीएफ जारी हो रही है, जिससे खोज और जांच मुश्किल हो गई है।
उम्र घोटाले का आरोप
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम—विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी—ने उम्र संबंधी गड़बड़ी की है। उन्होंने चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग “गोदी आयोग” बनकर रह गया है और विपक्ष की आपत्तियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
यह भी पड़े:- मुरादाबाद में बाढ़ से हालात गंभीर, तीन गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया; जंगल में तेंदुए ने मचाई दहशत
इस पूरे मामले पर अभी तक विजय सिन्हा या चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। राजनीतिक गलियारों में अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आयोग डिप्टी सीएम से जवाब तलब करेगा या नहीं।