नेपाल में बवाल:- नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुआ विरोध अब बड़े जनआंदोलन का रूप ले चुका है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्ज़ा कर लिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया। विरोध की आग बढ़ने के बीच नेपाल सरकार के तीन मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है।

पीएम ओली घिरे, इस्तीफ़े की मांग तेज
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब सीधे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर मुड़ गया है। लगातार नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन के बीच उनसे इस्तीफ़े की मांग तेज हो गई है। दबाव बढ़ने पर पीएम ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई और सभी राजनीतिक दलों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, मैं संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहा हूं और स्थिति का आकलन करने के लिए आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी भाइयों और बहनों से निवेदन है कि इस कठिन समय में शांति और संयम बनाए रखें।
Gen-Z आंदोलन बना व्यापक विद्रोह
सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवाओं द्वारा शुरू किया गया आंदोलन अब Gen-Z विद्रोह में बदल चुका है। प्रदर्शनकारी अब सिर्फ बैन के खिलाफ ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन जैसे मुद्दों को भी उठा रहे हैं। यही वजह है कि आंदोलन पूरे देश में फैल गया है।
सुरक्षाबलों से झड़प, सेना भी उतरी
सोमवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई। स्थिति को काबू में करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया। हालात बेकाबू होते देख नेपाल सरकार ने कई शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया है और सेना को सड़कों पर उतारा गया है, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है।
यह भी पड़े:- नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल: संसद घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस फायरिंग में 1 की मौत
सोशल मीडिया पर से बैन हटाने की घोषणा
लगातार बढ़ते दबाव के बीच नेपाल के संचार एवं सूचना मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने घोषणा की कि सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फिर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रदर्शनकारी इसे देर से लिया गया कदम बता रहे हैं और पीएम ओली के इस्तीफ़े पर अड़े हुए हैं।
भारत भी अलर्ट
नेपाल में हिंसा और तनाव को देखते हुए भारत ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख़्त कर दी गई है और खुफ़िया एजेंसियां हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।