बाराबंकी छात्र प्रदर्शन पर बवाल:- श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, गदिया में सोमवार को मान्यता से जुड़े मुद्दे को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। दिनभर चले हंगामे के दौरान पुलिस और छात्रों में टकराव हुआ, जिसके बाद हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई में करीब दो दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें आठ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सुबह से उग्र माहौल

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी में एलएलबी, बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स की मान्यता पर विवाद के चलते छात्र सुबह से ही धरने पर बैठ गए थे। कुछ ही देर में नारेबाजी शुरू हो गई और एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए। मुख्य गेट बंद करने को लेकर छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच झड़प हुई, जिससे हालात और बिगड़ गए।

पुलिस हस्तक्षेप और टकराव

बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाने की कोशिश में छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठियां भांजी। नाराज छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर शीशे चकनाचूर कर दिए। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ते हुए परिसर खाली कराया।

देर रात तक विरोध

लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने देर रात डीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर शांतिपूर्ण आंदोलन को बलपूर्वक दबाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी भी की।

24 घायल, आठ अस्पताल में भर्ती

घायलों में एबीवीपी के पदाधिकारी और छात्र शामिल बताए जा रहे हैं। करीब 24 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें छह को मेयो अस्पताल और दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यूनिवर्सिटी प्रशासन का पक्ष

विवाद पर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रो. नीरजा जिंदल ने कहा कि छात्रों के बीच झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। उनके अनुसार, एलएलबी कोर्स को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से 2027 तक की मान्यता प्राप्त है और इसकी पुष्टि आधिकारिक दस्तावेजों से की जा सकती है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी डिग्री की वैधता पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं है।

यह भी पड़े:- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छतरपुर फार्महाउस में किया शिफ्ट, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव छोड़ा

पुलिस का बयान

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं और सभी का इलाज कराया जा रहा है। अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है। वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।