मंडोली गांव में छत पर मिला मेड इन चाइना ड्रोन:- फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मंडोली गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण के मकान की छत पर संदिग्ध ड्रोन मिला। ड्रोन पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा था, जिससे ग्रामीणों में डर और कौतूहल दोनों देखने को मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

गांव निवासी कमल मौर्य ने बताया कि उनका बेटा नवनीत मौर्य सुबह छत पर गया था, जहां उसने ड्रोन पड़ा देखा। उसके शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और फिर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर लिया।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ड्रोन किसका है, कैसे वहां पहुंचा और इसका क्या उद्देश्य था। थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ड्रोन को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है और ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश की जा रही है।
लूट की वारदात से दहशत में ग्रामीण
वहीं, मंडोली के पास स्थित फरीदापुर रामचरन गांव में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। गांव की निवासी प्रीति ने बताया कि जब वह और उनके पति घर पर नहीं थे, तब तीन से चार बदमाश घर में घुस आए और उनकी बेटी रूबी को बंधक बनाकर नकदी व आभूषण लूट ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कस्तूरबा गांधी स्कूल में डर का माहौल
हाफिजगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी डर का माहौल है। वार्डन सपना पांडे ने एक वीडियो जारी कर बताया कि बीते कुछ दिनों से स्कूल के ऊपर एक ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा था। रविवार रात एक व्यक्ति काले कपड़ों में स्कूल की खिड़की तक आ गया और जोर से खिड़की पर हाथ मारा। उस समय स्कूल में छात्राएं और महिला स्टाफ ही मौजूद थे। छात्राओं के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध नहीं मिला।
एसएसपी की अपील – अफवाहों से बचें, सतर्क रहें
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों से ड्रोन देखे जाने की कई शिकायतें मिली हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। उन्होंने कहा कि शादी और धार्मिक आयोजनों में ड्रोन का उपयोग अब आम हो गया है, लेकिन इससे पहले आयोजकों को पुलिस को सूचित करना अनिवार्य होगा।
यह भी पड़े:- इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक उपलब्धि: जब सरदार पटेल ने 562 रियासतों को भारत में जोड़ा
एसएसपी ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, लेकिन स्वयं कानून हाथ में न लें। साथ ही, पुलिस द्वारा ग्राम सुरक्षा समितियों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों में भय और भ्रम न फैले।
ड्रोन के बढ़ते उपयोग और उससे जुड़ी घटनाओं के बीच पुलिस अब सतर्क हो चुकी है और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणों से भी संयम और सतर्कता बनाए रखने की अपील की गई है। ड्रोन से जुड़ी किसी भी जानकारी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।