महिला विवाद को लेकर जयतोली गांव में हंगामा:- हर रोज़ कोई न कोई घटना सामने देखने को मिल रही है कही मर्रडर तो कही किसी को डराया धमकाया जा रहा है ठीक वेसी ही घटना आज भी देखने को मिली है आज सुबह रामपुर के जयतोली गांव में उस समय डर का माहोल बन गया जब हरियाणा से आए चार युवकों ने दो परिवारों पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट और चीख-पुकार के बीच ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों हमलावरों को पकड़कर बांध दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक यह बताया जा रहा की मामला एक महिला विवाद से जुड़ा हुआ है। हरियाणा की रहने वाली इशिका नाम की महिला ने बताया कि वह एक साल पहले जयतोली गांव निवासी रतिपाल के साथ यहां रहने आ गई थी। इशिका का अपने पहले पति राहुल से विवाद चल रहा है।
घटना तड़के उस समय हुई जब राहुल अपने तीन साथियों – रोहित, राजू और शिवम् – के साथ जयतोली गांव पहुंचा। चारों युवक दरअसल रतिपाल का घर तलाश रहे थे, लेकिन गलती से पड़ोसी रामगोपाल के घर का दरवाजा खटखटा बैठे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने हमला कर दिया।
इस हमले में रामगोपाल का बेटा अर्जुन, पत्नी प्रीति और बेटी सोनम घायल हो गए। शोर सुनकर इशिका और रतिपाल मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि चारों युवकों ने लोहे की रॉड और पाइप से उन दोनों पर भी हमला कर दिया।
हंगामा बढ़ता देख गांववाले इकट्ठा हो गए और चारों युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उन्हें एक जगह बांधकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया।
यह भी पड़े:- चित्रकूट में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, मंदाकिनी नदी उफान पर – पुलों से बह रहा पानी, कई गांवों का संपर्क टूटा
पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह इशिका का पहला पति है और उनका एक तीन वर्षीय बेटा हर्ष भी है। राहुल का दावा है कि वह अपने बेटे को वापस लेने के इरादे से गांव पहुंचा था।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि महिला को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। सभी घायलों का उपचार कराया गया है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।