देश पहले, दोस्ती बाद में खरगे ने कही बड़ी बात आपको बतादे खरगे ने किया कहा “अमेरिका के टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी-ट्रंप की नजदीकी ने भारत के व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंचाया है।

‘दोस्ती से ज्यादा जरूरी है देश’
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्यक्तिगत रूप से अच्छे मित्र हो सकते हैं, लेकिन इस दोस्ती की वजह से भारतीय कारोबार प्रभावित हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाकर भारतीय उद्योगों को झटका दिया, जबकि मोदी सरकार ने इसका प्रभावी जवाब नहीं दिया।
उनके शब्दों में, “देश पहले आता है, दोस्ती बाद में।”
पुरानी विदेश नीति पर लौटने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि भारत को अपनी पारंपरिक ‘गुटनिरपेक्ष’ और तटस्थ विदेश नीति की ओर लौटना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही नीति देश के दीर्घकालिक हितों की रक्षा कर सकती है।
चीन सीमा विवाद पर भी साधा निशाना
खरगे ने प्रधानमंत्री पर चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले मोदी चीन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन अब हालात उल्टे दिख रहे हैं। उनके मुताबिक, सरकार की गलत कूटनीति से भारत की अंतरराष्ट्रीय साख प्रभावित हुई है।
यह भी पड़े:- VP Polls: भाजपा कार्यशाला में अंतिम पंक्ति में बैठे पीएम मोदी, जीएसटी सुधारों पर किया गया सम्मानित
बिहार चुनावों पर कांग्रेस का फोकस
पत्रकार वार्ता के दौरान खरगे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार, दलित-पिछड़े छात्रों की छात्रवृत्ति, किसानों को खाद की कमी और ‘वोट चोरी’ जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।
उन्होंने कर्नाटक में स्थानीय चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल को सही कदम बताते हुए उसका स्वागत किया।