गोंडा खेत में फैले करंट ने ली तीन की जान:- गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना मैं बताया जा रहा है मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी वहीं बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

Image:- Amar Ujala

घटना सोमवार शाम की है, जब परसिया तिवारी पुरवा निवासी अंजनी कुमार तिवारी का 17 वर्षीय बेटा शिवम खेत में उगी झाड़ियों की सफाई कर रहा था। उसी दौरान वह खेत में लगे कंटीले तार से संपर्क में आया, जिसमें विद्युत पोल के स्टे वायर के जरिए करंट उतर रहा था। शिवम को करंट लगते ही पड़ोसी गांव नयपुरवा के पंड़ित पुरवा निवासी रवि पांडेय (22) बचाने दौड़े, लेकिन वह भी चपेट में आ गए। इसी बीच शिवम का बड़ा भाई सत्यनारायण तिवारी (19) भी बचाने पहुंचा और उसे भी करंट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में विद्युत पोल के स्टे वायर से करंट खेत के कंटीले तार में उतरने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पड़े:- शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस: परीक्षा रद्द, दो प्रोफेसर गिरफ्तार, पुलिस जांच तेज़

इधर, देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने जानकारी दी कि अधिशाषी अभियंता से रिपोर्ट तलब की गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि लापरवाही की पुष्टि होती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।