दिल्ली डबल मर्डर:- राजधानी के लाजपत नगर-1 इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू सहायक (नौकर) मुकेश (24) ने कथित रूप से अपनी मालकिन रुचिका सेवानी (42) और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों की गला रेत कर हत्या की और वारदात के बाद घर को बाहर से बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Photo:- Amar Ujala

क्या है मामल?

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात 9:43 बजे रुचिका के पति कुलदीप (44) ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी और बेटा कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं और घर का दरवाजा बंद है। साथ ही, गेट और सीढ़ियों पर खून के निशान दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा खोला गया। अंदर का दृश्य भयावह था—घर में चारों ओर खून फैला था।

रुचिका का शव बेडरूम में बिस्तर के नीचे मिला, जबकि बेटे कृष का शव बाथरूम में पड़ा था। दोनों की हत्या तेज धार वाले हथियार से की गई थी।

क्यों की गई हत्या?

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकेश को किसी बात पर रुचिका ने डांट दिया था, जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी अमर कॉलोनी का रहने वाला है और रुचिका व उनके पति के साथ गारमेंट की दुकान पर ड्राइवर व सहायक का काम करता था।

यह भी पड़े:- तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट: नौ अब भी लापता, डीएनए से होगी पहचान, विशेष जांच दल करेगा निरीक्षण

पीड़ित परिवार की जानकारी

रुचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाती थीं। उनका बेटा कृष 10वीं कक्षा का छात्र था। पूरा परिवार इलाके में एक सम्मानजनक जीवन जी रहा था, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश और घटनास्थल से अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।