ईरान दक्षिणी क्षेत्र में बस पलटने से भीषण हादसा:- ईरान में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है ईरान के फार्स प्रांत में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ और उस हादसे में तकरीबन 21 लोगों की जान चली गई है जबकि 34 लोग गंभीर रूप से घयल बताये जा रहे है। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस राजधानी शीराज की ओर बढ़ रही थी और एक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

इमेज:- अमर उजाला

फार्स प्रांत के आपातकालीन सेवा प्रमुख मसूद आबेद ने बताया लगभग यह हादसा सुबह 11:05 बजे शीराज के दक्षिणी इलाके में हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

बस के पलटने से मची चीख-पुकार

गवाहों और अधिकारियों के अनुसार यह बताया जा रहा है की बस मोड़ पर असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। प्रारंभिक जांच में चालक की संभावित लापरवाही या तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। हालांकि, संबंधित विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिलते ही यह साफ़ हो जायगा की आखिर यह सड़क हादसा हुआ केसे

मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

यह भी पड़े:- अमरोहा में दर्दनाक हादसा: स्कूली वैन और पिकअप की टक्कर में शिक्षिका और मासूम बच्ची की मौत, कई घायल

स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या में और इज़ाफा हो सकता है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। बचाव कार्य अभी भी जारी है और बस का मलबा हटाने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं।

ईरान में सड़क सुरक्षा बनी चिंता का विषय

गौरतलब है कि ईरान में सड़क हादसे कोई नई बात नहीं हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल 17,000 से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं। इन हादसों का प्रमुख कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, खराब वाहन स्थितियां और आपातकालीन सेवाओं की सीमित पहुंच माना जाता है।