India-US Tension:- वाराणसी, 2 अगस्त — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) के दौरे पर 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए स्वदेशी को अपनाने और मेक इन इंडिया” को मजबूती देने की अपील की है आईये देखते है स्वदेशी को लेकर किया बड़ा संदेश दिया है

स्वदेशी को लेकर दिया बड़ा संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “अब हम वही चीजें खरीदेंगे जो भारत में बनी हों, जिनके निर्माण में हमारे देशवासियों का पसीना बहा हो।”
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। त्योहारों और खास अवसरों पर विदेशी उत्पादों के बजाय भारत निर्मित सामान खरीदने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “दिवाली हो या शादी, हर मौके पर स्वदेशी को प्राथमिकता देनी चाहिए।
अर्थव्यवस्था और वैश्विक माहौल पर भी रखी बात
मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था इन दिनों अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। कई देशों ने अपनी आर्थिक प्राथमिकताओं को केंद्र में रखा है। उन्होंने कहा, “भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। ऐसे समय में देश को अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए सजग रहना होगा।”
उन्होंने किसानों, छोटे उद्योगों और युवाओं के रोजगार को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में बताया।
‘मेक इन इंडिया’ को बताया भविष्य का आधार
प्रधानमंत्री ने दुकानदारों और कारोबारियों से भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, दुकानदारों को भी संकल्प लेना चाहिए कि वे सिर्फ देश में बने उत्पाद ही बेचेंगे। ये सिर्फ एक आर्थिक पहल नहीं, बल्कि भारत के आत्मसम्मान और भविष्य से जुड़ा आंदोलन है।
यह भी पड़े:- लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर विमान में तकनीकी खराबी, उड़ान से पहले रनवे से लौटा विमान; यात्रियों में नाराज़गी
गांधीजी को श्रद्धांजलि का माध्यम बताया
पीएम मोदी ने इस मुहिम को महात्मा गांधी के आदर्शों से जोड़ते हुए कहा, स्वदेशी को अपनाना बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से एक बार फिर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देशवासियों को प्रेरित करने वाला स्पष्ट और मजबूत संदेश दिया।