Indore Accident:- मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने राह चलते कई लोगों को कुचल दिया। इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की तरफ आ रहा था। इस दौरान उसने एक स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता चला गया। स्कूटर घसीटे जाने से अचानक ट्रक में आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को घेर लिया और देखते ही देखते वाहन में आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल लोगों को तत्काल पास के बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
रतलाम में भी बड़ा हादसा
इसी बीच, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में भी रविवार देर रात एक और सड़क दुर्घटना हुई। 8-लेन राजमार्ग पर एक चुकंदर से भरा ट्रक पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पुल के नीचे जा गिरा, जबकि पिछला हिस्सा रेलिंग पर अटक गया।
यह भी पड़े:- 72 मौतों से हिला नेपाल, पीएम कार्की का चौंकाने वाला फैसला
औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने जानकारी दी कि इस हादसे में आशिक और इरफान नामक दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। तीन लोग केबिन में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।