ग्वालियर में कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा:- मध्यप्रदेश के ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिस हादसे में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और वही अफरा तफरी मच गई

Photo:- Jagran

हादसा शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ

यह हादसा सोमवार देर रात करीब 12 बजे शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ, जब कांवड़ यात्री जल भरकर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ग्लांजा कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार करीब 140 किमी/घंटा थी और अचानक टायर फटने के कारण वह नियंत्रण से बाहर हो गई और कांवड़ियों से जा टकराई

कार गड्ढे में जा गिरी, एक शव फंसा मिला

हादसे के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। पुलिस के मुताबिक, जब दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीधा किया गया तो एक युवक का शव कार के नीचे बुरी तरह से कुचला हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

सभी मृतक थे आपस में रिश्तेदार

यह भी पड़े:- भारतीय सीमा पर बीएसएफ की बड़ी तैयारी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सीमा पर ‘ड्रोन स्क्वाड्रन’ की तैनाती का फैसला

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सभी मृतक एक ही परिवार से संबंधित थे और ग्वालियर के समीपवर्ती सिमरिया से चक गांव के रहने वाले थे। हर वर्ष की तरह इस बार भी लगभग 15 लोगों का समूह सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर निकला था।

मृतकों और घायलों की पहचान

दुर्घटना में जिन चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी पहचान पूरन, रमेश, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल हरगोविंद और प्रह्लाद का इलाज ग्वालियर के जनारोग्य अस्पताल में चल रहा है।

मौके पर पहुंचा प्रशासन, जांच जारी

हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी रोबिन जैन और तीन थाना प्रभारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।