संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू:- संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई तक शुरू होगा जो राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। इस सत्र में केंद्र सरकार द्वारा आठ नए विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लेकर प्रस्तावित विधेयक सबसे चर्चित है। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों के विरोध और मुद्दों को लेकर सत्र के दौरान तीखे हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने पर सरकार का फोकस
मणिपुर में वर्तमान में लागू राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त को समाप्त हो रही है। ऐसे में सरकार संसद से एक बार फिर राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने की अनुमति मांगेगी। यह विधेयक मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में 13 फरवरी 2025 से राष्ट्रपति शासन लागू है, और संविधान के अनुसार हर छह महीने में संसद की मंजूरी जरूरी होती है।
ये विधेयक रखे जाएंगे लोकसभा में
सरकार जिन आठ विधेयकों को पेश करने की तैयारी कर रही है, उनमें शामिल हैं:
- मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025
- जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025
- भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
- कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025
- भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण एवं रखरखाव) विधेयक 2025
- खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025
इसके अतिरिक्त कुछ पुराने विधेयकों जैसे गोवा विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक 2024, मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024, भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 और आयकर विधेयक 2025 को भी पारित करने की संभावना है।
बजट सत्र रहा कम उत्पादक
यह भी पड़े:- SCO बैठक: ट्रंप की टैक्स धमकी पर रूस का पलटवार, लावरोव बोले – हम पहले ही कई प्रतिबंधों का सामना कर चुके हैं
इससे पहले अप्रैल में समाप्त हुए संसद के बजट सत्र में लोकसभा की उत्पादकता सिर्फ 18 फीसदी रही थी, जबकि राज्यसभा ने 119 फीसदी की रिकॉर्ड उत्पादकता दर्ज की थी। इस सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पारित किए गए थे, जिनमें वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 भी शामिल रहा।
सत्र में हंगामे की आशंका
विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। मणिपुर की स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी, और हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर हंगामे की संभावना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार कितनी सफलतापूर्वक विधायी कार्यों को अंजाम दे पाती है। बने रहिये हमारे सहत आने वाली रिपोर्ट जल्द आप तक पहुचेगी |
यदि आप Breaking News In Hindi, Latest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ:Edit