नेशनल हेराल्ड केस:- नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर कोर्ट मंगलवार को अपना निर्णय सुना सकती है। इस हाई-प्रोफाइल केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 15 जुलाई को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो अब 29 जुलाई को सुनाया जाएगा। यह फैसला आरोपपत्र पर संज्ञान लेने को लेकर होगा।
ईडी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस, साथ ही सुमन दुबे और सैम पित्रोदा पर आरोप लगाए हैं। जांच एजेंसी का आरोप है कि यंग इंडियन नामक कंपनी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए हासिल किया।
कोर्ट में 2 जुलाई से इस मामले में रोजाना सुनवाई हो रही थी, जिसमें ईडी और आरोपी पक्षों की ओर से तर्क प्रस्तुत किए गए। अब सबकी नजर मंगलवार को आने वाले उस फैसले पर है, जो यह तय करेगा कि अदालत आरोपपत्र पर संज्ञान लेती है या नहीं।
यह भी पड़े:- मंडोली गांव में छत पर मिला मेड इन चाइना ड्रोन, पुलिस जांच में जुटी | बरेली
यह मामला कांग्रेस के लिए राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर बड़ा असर डाल सकता है।