NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार:- जिस वक्त का बेसबरी से इंतजार था आखिर वो पल आ ही गया आपको बतादे एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उम्मीदवार चुना गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

नड्डा ने कहा, “हमारी कोशिश है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो। इसके लिए हम विपक्षी दलों से भी संवाद करेंगे। हमारे एनडीए सहयोगी पहले ही समर्थन दे चुके हैं और हमें उम्मीद है कि बाकी दल भी साथ आएंगे।”
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। इसके अलावा उन्हें पुडुचेरी का उपराज्यपाल भी बनाया गया था।
राजनीतिक सफर की बात करें तो राधाकृष्णन दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। महज 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने आरएसएस और जनसंघ से जुड़कर राजनीति की शुरुआत की थी। दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु और केरल में भाजपा के विस्तार में उनकी अहम भूमिका रही है।
यह भी पड़े:- Vice President Election 2025: कौन बनेगा नया उपराष्ट्रपति? NDA और इंडी अलायंस की रणनीति पर सबकी नजर
कब होगा उपराष्ट्रपति चुनाव?
चुनाव आयोग ने पहले ही कार्यक्रम जारी कर दिया है।
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख: 21 अगस्त
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 25 अगस्त
- मतदान व मतगणना की तारीख: 9 सितंबर
गौरतलब है कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि चिकित्सकीय सलाह और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।