निक्की हत्याकांड:- निक्की हत्याकांड मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसने पूरे केस को और उलझा दिया है। वायरल वीडियो में निक्की के अंतिम संस्कार की झलकियां दिखाई दे रही हैं, जहां स्पष्ट तौर पर उसके ससुर को चिता को मुखाग्नि देते देखा जा सकता है। यही नहीं, उस वक्त मायके और ससुराल—दोनों पक्ष एक साथ मौजूद थे।

अंतिम संस्कार और एफआईआर का विरोधाभास

घटना 21 अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई थी। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन करीब 70 फीसदी जल चुकी निक्की ने उसी रात दम तोड़ दिया। अगले दिन सुबह सिरसा में अंतिम संस्कार हुआ। इसके कुछ ही घंटे बाद यानी 22 अगस्त दोपहर 12:40 बजे निक्की की बहन कंचन ने पति विपिन, सास दयावती, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया।

यही विरोधाभास अब जांच का बड़ा विषय बन गया है—जब हत्या का आरोप लगाया गया, तो उससे पहले दोनों परिवार एक साथ अंतिम संस्कार में कैसे मौजूद थे?

आरोप बनाम वीडियो साक्ष्य

निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि पति विपिन ने पहले निक्की की पिटाई की और फिर सास दयावती ने उसे तेजाब की बोतल थमाई। विपिन ने उस तेजाब को निक्की पर डाल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। कंचन का दावा है कि विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई।

हालांकि, अब सामने आए वीडियो ने इन आरोपों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुरुआती दावे थे कि घटना के समय पति, जेठ और ससुराल पक्ष मौके से फरार हो गए थे। मगर वीडियो इसके ठीक उलट तस्वीर दिखा रहा है, जिसमें परिजन न केवल मौजूद थे बल्कि अंतिम संस्कार की रस्में भी निभा रहे थे।

यह भी पड़े:- ग्रेटर नोएडा: दहेज की मांग में विवाहिता को पीटकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान निक्की की मौत

पुलिस जांच में बढ़ी मुश्किलें

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच बेहद संवेदनशील है और सभी साक्ष्यों का मिलान किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, गवाहों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वीडियो की भी बारीकी से पड़ताल होगी।

अब सबसे अहम सवाल यह बन गया है कि निक्की की मौत आत्महत्या थी या फिर सचमुच एक सोची-समझी साजिश का नतीजा।