Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान देशों के बीच एक बार फिर से तनाव अपने चरम पर है। लेकिन इस बार जवाब सिर्फ शब्दों का नहीं रहा, बल्कि एक सटीक और मजबूत कार्रवाई का रहा। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 9 ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है। यह जवाब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में दिया गया है।

Operation Sindoor

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक 2.0?

6-7 मई की रात भारत के इस मजबूत शकिशाली और साहसिक चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान बौखला उठा। अगले दो रातों यानी 7-8 मई और 8-9 मई को पाकिस्तान ने भारत के ऊपर कई बार हवाई और सीमा पार हमलों की कोशिशें की, लेकिन भारतीय सेना मजबूत और शक्तिशाली मौजूदगी के आगे पाकिस्तान की एक भी चाल कामयाब नहीं हो सकी।

भारत के विदेश मंत्रालय और सेना ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग कर इस पूरी घटना की विस्तार से जानकारी लोगो के सामने साझा की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया गया। इतना ही नहीं, LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भारी हथियारों से फायरिंग भी की गई।

यह भी पढ़ें : देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी: एयर स्ट्राइक जैसी आपदा में नागरिकों और सुरक्षा तंत्र की जांच

ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिशें

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान ने एक ख़तरनाक साजिश के तहत लेह से लेकर सरक्रीक तक करीबन 36 जगहों पर 300 से 400 ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। पाकिस्तान के इन प्रयासों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

यह भी पढ़ें : भारत के ‘Operation Sindoor’ पर पाकिस्तान में बवाल: क्या कहा शरीफ़, भुट्टो और पाक सेना ने?

लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की मौजूदगी के आगे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। न कोई ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर सका, न कोई मिसाइल या जेट अपने मंसूबों में सफल हो सका। भारतीय सेना ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान लाहौर में गूंजे धमाके, पाक एयर डिफेंस तबाह

7-8 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमले की साजिश रची थी। लेकिन नाकाम रहने के बाद भारत ने संयम छोड़कर निर्णायक कार्रवाई की। जवाब में भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तान के भीतर लाहौर सहित कई शहरों में रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया।

प्रेस ब्रीफिंग में साफ तौर पर बताया गया कि लाहौर में स्थित पाकिस्तान आर्मी का एक एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भारत ने पाकिस्तान का F-16 जेट मार गिराया, 8 मिसाइलें और दर्जनों ड्रोन भी तबाह

शांति में नहीं, जवाब में विश्वास

भारत की यह कार्रवाई न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी है, बल्कि यह दुनिया को भारत की नीति का भी एक मजबूत संकेत है — भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर कोई देश हमारे नागरिकों या सैनिकों पर हमला करता है, तो उसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा।

भारत-पाक तनाव पर अपनी नज़र बनाए रखें

लगातार भारत-पाक तनाव के बीच हालात अभी भी बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी और सुरक्षा बेहद ही कड़ी कर दी गई है। किसी भी हालात में भारतीय जनता को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेनाएं पूरी से सक्षम हैं।


यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ