Param Sundari OTT Release:– सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों से फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका डिजिटल प्रीमियर भी तय हो गया है। थिएट्रिकल रन के बाद यह फिल्म ऑनलाइन दर्शकों तक पहुंचेगी और घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा देगी।

ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

आपको बतादे इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परम सुंदरी का डिजिटल अधिकार अमेज़न प्राइम वीडियो ने हासिल किया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अक्टूबर 2025 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। यानी जो दर्शक थिएटर में फिल्म नहीं देख पाए या दोबारा इसका आनंद लेना चाहते हैं, वे घर बैठे प्राइम वीडियो पर इसे देख सकेंगे।

कहानी की झलक

फिल्म की कहानी परम सचदेव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक अमीर बिजनेसमैन है। लगातार बिजनेस में असफल होने के बाद वह एक नया डेटिंग ऐप “सोलमेट्स” लॉन्च करने की कोशिश करता है। पिता की ओर से मिले अल्टीमेटम के बाद परम को 10 दिन में न सिर्फ एक बड़ा निवेश जुटाना होता है बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी सही साथी ढूंढना होता है। इस सफर में उसकी मुलाकात सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से होती है, जो कोच्चि में होमस्टे चलाती है। दोनों के बीच पनपती कहानी में सांस्कृतिक अंतर और पुराने रिश्तों की जटिलताएं आगे की कहानी को दिलचस्प बनाती हैं।

यह भी पड़े:- PM Modi in China: सात साल बाद चीन पहुंचे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति शी जिनपिंग संग अहम मुलाकात पर टिकी

स्टार कास्ट और मेकिंग

फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पणिक्कर और सिद्धार्थ शंकर अहम भूमिकाओं में हैं। निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक सचिन-जिगर का है और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

कब तक देख पाएंगे दर्शक?

थिएटर में अच्छी पकड़ बनाने के बाद, परम सुंदरी का डिजिटल प्रीमियर लगभग आठ हफ्तों के भीतर यानी अक्टूबर 2025 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।