महाराष्ट्र में आफत की बारिश:- आपको बतादे महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते कुछ दिनों में राज्य में अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राहत-बचाव टीमें सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाल चुकी हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हालात की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा है कि आगामी 48 घंटे बेहद अहम होंगे, नागरिक सतर्कता बरतें।

नांदेड़ में बादल फटने से तबाही, 8 की जान गई
नांदेड़ जिले में बादल फटने के बाद बाढ़ का भीषण मंजर देखने को मिला। यहां आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 290 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मंगलवार तड़के एक हादसे में ऑटोरिक्शा और कार में सवार सात लोग बाढ़ के बहाव में बह गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया, लेकिन चार लोग अभी भी लापता हैं। राहत व बचाव कार्य में एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
मुंबई में रिकॉर्ड बारिश, लोकल ट्रेनें प्रभावित
मुंबई में 24 घंटे के भीतर करीब 300 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और कई जगह पानी भरने से यातायात बाधित रहा। मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया, जिसके चलते 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हालात की निगरानी कर रहे हैं।
10 लाख हेक्टेयर फसल डूबी
डिप्टी सीएम अजित पवार ने जानकारी दी कि भारी बारिश से अब तक लगभग 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है। बारिश थमने के बाद नुकसान का विस्तृत सर्वे किया जाएगा।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मानसूनी हवाओं के तेज होने के कारण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और घाट क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक मुंबई, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिले बाढ़ की चपेट में
गढ़चिरौली, कोल्हापुर और रत्नागिरी में निचले इलाकों में पानी भरने से गांव संपर्क से कट गए हैं। कोल्हापुर की पंचगंगा और वार्ना नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। वहीं, रोहा में कुंडलिका और सावित्री नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को सतर्क कर दिया है।
यह भी पड़े:- कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी? I.N.D.I.A के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर एक नज़र
घरों से बाहर न निकलें: प्रशासन
राज्य प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यकता न हो तो घर से बाहर न निकलें। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा है कि अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा तो नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है।