Rajnath on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो घटना घटी, उस घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष जिंदगियां हमसे छीन गईं — इनमें से ज़्यादातर वे लोग थे जो सिर्फ सुकून की ज़िन्दगी जीने के लिए थोड़े बहुत दिनों के लिए पहलगाम आए थे। हुए इस आतंकी हमले ने न केवल हमारे देश की सुरक्षा पर बल्कि हमारे विश्वास और इंसानियत पर भी हमला कर है।

“हर आंख का आंसू सूखने से पहले जवाब देंगे” – राजनाथ सिंह
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश की भावनाओं को आवाज़ देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार इस बर्बर हमले पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ-साफ कहा — “भारत इस हमले को भूलने नहीं देगा। इसका करारा और साफ़-सुथरा जवाब दिया जाएगा। जो सामने हैं, और जो पर्दे के पीछे हैं, दोनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।”
राजनाथ सिंह ने लोगो को भरोसा दिलाया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर आज भी अडिग है। उन्होंने कहा कि “सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी, और इस नृशंस हमले के मास्टरमाइंड तक जरूर पहुंचेगी।”
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान कनेक्शन, कोड वर्ड और बॉडी कैम से जुड़ा बड़ा खुलासा
“जिस धर्म को निशाना बनाया गया, हम उसे अकेला नहीं छोड़ेंगे”
हुए इस हमले का दर्द सिर्फ शब्दों में नहीं, पूरे देश की धड़कनों में महसूस किया जा रहा है। राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह आतंकियों द्वारा ये हमला किसी एक समुदाय को डराने की साजिश थी। उन्होंने कहा, “कायरों ने निहत्थे, बेगुनाह लोगों को अपना निशाना बनाया। यह पूरी मानवता पर हमला है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपनों को खोया। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस कठिन समय में हिम्मत मिले।”
यह भी पढ़ें: पहलगाम के बायसरन में पर्यटकों पर आतंकी हमला, एक की दर्दनाक मौत, कई घायल
पूरा देश एकजुट — अब सिर्फ कार्रवाई की घड़ी है
जहां एक ओर लोग गुस्से और शोक में डूबे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे देश की आंखें अब एक ही दिशा में टिकी हैं — “कार्रवाई कब होगी?” लेकिन रक्षा मंत्री की बातों से साफ है कि इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा।
उन्होंने कहा, “बहुत जल्द, हम सबको इसका ठोस नतीजा देखने को मिलेगा। भारत अब सिर्फ सहानुभूति नहीं जताएगा, बल्कि जवाब देगा — ऐसा जवाब, जिसे याद रखा जाएगा।”
यह खोफ्नाक हमला भले ही हमारी भावनाओं पर वार था, लेकिन हमारी हिम्मत, एकता और साहस को और भी मजबूत कर गया। अब देश तैयार है — जवाब देने के लिए, न्याय की राह पर आगे बढ़ने के लिए।
यदि आप Breaking News In Hindi, Latest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ