मेरठ भूनी टोल प्लाजा पर बवाल:- सरूरपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है आपको बतादे सरूरपुर क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब गोटका गांव के सैकड़ों ग्रामीण सेना के जवान के साथ हुई मारपीट के विरोध में सड़क पर उतर आए। आक्रोशित भीड़ ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करते हुए शुल्क वसूली बंद करा दी और जमकर नारेबाजी की। बने रहिये पूरी ख़बर के लिए हमारे साथ |

सेना के जवान से मारपीट का आरोप

आपको बतादे जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात गोटका निवासी सेना का जवान कपिल अपने चचेरे भाई शिवम के साथ कार से एयरपोर्ट जा रहा था। इसी दौरान भूनी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने वाहन रोका। कपिल ने पहचान के तौर पर अपना आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन आरोप है कि कर्मचारियों ने न केवल उसका कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया, बल्कि विरोध करने पर जवान और उसके भाई से मारपीट भी कर दी।

ग्रामीणों का गुस्सा भड़का

इस घटना से आक्रोशित गोटका गांव के लोगों ने सोमवार को टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया। सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और टोल से गुजरने वाले वाहनों से शुल्क नहीं वसूलने दिया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स और प्लाजा की खिड़कियों को तोड़ डाला। हालात बिगड़ते देख कई कर्मचारी मौके से भाग निकले।

पुलिस की सख्ती, फिर भी जारी रहा विरोध

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कई आरोपियों को हिरासत में लिया। बावजूद इसके ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि टोल कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

ग्रामीणों की चेतावनी

धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती और टोल प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

यह भी पड़े:- NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन को मिला मौका

प्रशासन की निगरानी

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस-प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों से संवाद कर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।