बिहार के पूर्णिया में अंधविश्वास ने ली पांच जानें:- बिहार के पूर्णिया जिले से एक हृदयविदारक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने ‘डायन’ होने के संदेह में तालिबानी तरीके से पति-पत्नी, उनके बेटे, बहू और सास को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, फिर उनके शवों को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।

डायन के आरोप में पंचायत का फरमान

घटना पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव, राजीगंज पंचायत वार्ड-10 की है। जानकारी के मुताबिक, गांव की एक महिला सीता देवी (48) पर कुछ ग्रामीणों को ‘डायन’ होने का शक था। इसी शक के आधार पर रविवार रात गांव के मुखिया नकुल उरांव की अगुवाई में करीब 200 लोगों की पंचायत बैठाई गई। पंचायत में बिना किसी प्रमाण के पूरे परिवार को बुलाकर मौत की सजा सुनाई गई।

लाठी-डंडों से पिटाई और फिर जिंदा जलाया

पंचायत के आदेश के बाद सीता देवी, उनके पति बाबूलाल उरांव (50), बेटे मंजीत उरांव (25), बहू रानी देवी (23) और सास कातो देवी (65) को बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद सभी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया गया। यह भयावह घटना सीता देवी के छोटे बेटे सोनू कुमार के सामने घटित हुई, जो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पड़े:- बारिश बनी मुसीबत: दिल्ली-NCR में जलभराव और ट्रैफिक से जूझते लोग

पुलिस जांच में जुटी, दो गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना सहित तीन थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। एसपी स्वीटी सहरावत और एएसपी आलोक रंजन ने मौके पर पहुंचकर जांच का नेतृत्व किया। प्रारंभिक जांच में दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी तीन की तलाश अभी जारी है। मुखिया नकुल उरांव और एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस गांव में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पड़े:- गाजियाबाद: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने सास से की मारपीट, बाल पकड़कर घसीटने का वीडियो वायरल

गांव में पसरा मातम, अंधविश्वास पर फिर सवाल

यह घटना एक बार फिर से समाज में गहराई से जड़े अंधविश्वास और कुप्रथाओं की ओर इशारा करती है, जहां विज्ञान और कानून के इस युग में भी ग्रामीण इलाकों में तथाकथित ‘डायन’ के नाम पर लोगों की जान ली जा रही है। टेटगामा गांव अब पूरी तरह सदमे में है और ग्रामीणों में डर और मातम का माहौल है।

यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ: