लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर विमान में तकनीकी खराबी:- लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी का मामला सामने आया। किशनगढ़ (अजमेर) से लखनऊ पहुंचने वाला स्टार एयर का विमान जब उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुँचा, तो तकनीकी समस्या के संकेत मिलने पर उड़ान निरस्त कर दी गई।

Image:- Amar Ujala

सूत्रों के मुताबिक, इंजन में संभावित खराबी के चलते विमान को करीब एक घंटे तक रनवे पर रोके रखा गया। बाद में यात्रियों को वापस टर्मिनल पर उतार दिया गया। इस अप्रत्याशित फैसले से नाराज़ यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से जवाब मांगते हुए विरोध जताया।

यात्री संदीप गर्ग, जो नागपुर से लखनऊ आ रहे थे, ने बताया कि विमान में बैठने के बाद लंबे समय तक उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। जब रनवे पर रुकने की अवधि बढ़ने लगी, तब यात्रियों को शक हुआ कि कोई तकनीकी दिक्कत है। अंततः बिना कोई औपचारिक घोषणा किए, उड़ान को रद्द कर दिया गया।

इस घटनाक्रम के चलते लखनऊ से किशनगढ़ के लिए रवाना होने वाली वापसी उड़ान को भी रद्द कर दिया गया। स्टार एयर की यह सेवा शाम 5:45 बजे लखनऊ से उड़ान भरती है और शाम 7:05 बजे किशनगढ़ पहुंचती है। लेकिन अजमेर से विमान न पहुंच पाने के कारण यह सेवा भी बाधित हुई।

यह भी पड़े:- पुणे के यवत गांव में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव, पुलिस तैनात, सीएम फडणवीस ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लगातार सामने आ रही इस तरह की तकनीकी खामियों ने विमानन सेवाओं की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।