तेलंगाना KCR की बेटी कविता बीआरएस से निलंबित:- एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है आपको बतादे तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और एमएलसी के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीआरएस नेतृत्व का कहना है कि कविता का हालिया रवैया और बयान पार्टी की छवि और संगठन के खिलाफ रहे हैं। बने रहे हमारे साथ पूरी ख़बर पड़ने के लिए और पूरी जानकारी के साथ

पार्टी नेताओं पर निशाना
आपको बतादे निलंबन से ठीक पहले कविता ने BRS के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पार्टी के भीतर कुछ नेता उन्हें हाशिये पर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं और केसीआर की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कविता ने सार्वजनिक रूप से टी. हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्णा रेड्डी पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
टीबीजीकेएस विवाद से बढ़ा तनाव
आपको बतादे 22 अगस्त को कविता को अचानक तेलंगाना बोग्गु घानी कर्मिका संघम (टीबीजीकेएस) की मानद अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। विदेश यात्रा पर होने के दौरान लिए गए इस फैसले को कविता ने “राजनीतिक साजिश” करार दिया था। उनका कहना था कि यूनियन चुनाव उनकी जानकारी के बिना पार्टी दफ्तर में कराए गए और यह श्रम कानूनों का उल्लंघन हो सकता है।
पत्र लीक होने पर नाराज़गी
कविता और पार्टी नेतृत्व के बीच विवाद तब और गहरा गया जब उनका एक निजी पत्र सार्वजनिक हो गया। इस पत्र में उन्होंने अपने पिता और पार्टी अध्यक्ष केसीआर को लिखा था कि भाजपा के खिलाफ उन्हें और सख़्त रुख अपनाना चाहिए। कविता का आरोप है कि पत्र लीक होने की जांच करने के बजाय बीआरएस नेतृत्व ने उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी।
यह भी पड़े:- बाराबंकी छात्र प्रदर्शन पर बवाल, लाठीचार्ज से 24 घायल
भाजपा से गठबंधन की आशंका पर सवाल
कविता ने चेतावनी दी कि बीआरएस को भाजपा में मिलाने की कोशिशें हो रही हैं, जिसका उन्होंने जेल से लेकर अब तक लगातार विरोध किया है। उनका कहना है कि पार्टी के कुछ नेता संगठन को कमजोर करने और उनके खिलाफ माहौल बनाने में लगे हैं।
बीआरएस का यह फैसला ऐसे समय आया है जब पार्टी पहले ही अंदरूनी मतभेदों और विपक्ष के दबाव से जूझ रही है। कविता का निलंबन पार्टी की राजनीति में नया भूचाल ला सकता है।