मैनपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा:- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ और उस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह दिल दहला देने वाला हादसा बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास हुआ। मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटियां और बहन शामिल हैं, जबकि 11 वर्षीय आराध्या सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है

Source:- Amar Ujala

आपको बतादे जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ (कन्नौज) के आवास विकास कॉलोनी निवासी दीपक चौहान (36) अपने परिवार के साथ आगरा से लौट रहे थे। वे अपने छोटे भाई की बेटी काव्या के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। हादसे के वक्त कार में दीपक के अलावा उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9) और आराध्या (11), बहन सुजाता (35) और उसकी बेटी आर्या (4) मौजूद थीं।

Source:- Amar Ujala

बारिश बनी काल, ट्रक के पहियों से उछला पानी और खत्म हो गया पूरा परिवार
GT रोड पर ग्राम नगला ताल के पास बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया था। तभी पास से गुजरते एक ट्रक के पहियों से उछला पानी दीपक की कार के विंडस्क्रीन पर गिरा, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे गर्डर से लदे ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दीपक समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।

सिर्फ एक बच्ची बची, जिंदगी के लिए जंग जारी
हादसे में 11 वर्षीय आराध्या गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। आप सब भी आराध्य के लिए प्राथना करते रहे

Source:- Amar Ujala

पांच मिनट बाद दूसरा हादसा, पिकअप वैन डीसीएम में घुसी
इस हादसे के महज पांच मिनट बाद उसी स्थान के पास एक और दुर्घटना हुई, जिसमें एक पिकअप वैन पीछे से एक डीसीएम में जा घुसी। पिकअप चालक एहसान वाहन में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर सीएचसी बेवर भेजा गया। वह अपने भाई यशपाल के साथ बिहार जा रहा था।

दो घंटे तक बाधित रहा यातायात, प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात करीब दो घंटे तक पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ता खुलवाया। घटनास्थल पर एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश और इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Source:- Amar Ujala

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, सपा ने की सहायता की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है और घायल बच्ची के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

यूपी मैनपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, जन्मदिन से लौट रहे परिवार के पांच लोगों की मौत, एक बच्ची की हालत नाजुक

समाज में शोक की लहर
इस हादसे से मैनपुरी, कन्नौज और फर्रुखाबाद के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। दीपक चौहान एक आढ़ती थे और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति माने जाते थे। अब पूरे परिवार के एक साथ चले जाने से हर कोई स्तब्ध है।

यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ:Edit