दिल्ली में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत:- दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 73 और 76 वर्ष थी। दोनों पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और इलाज के दौरान कोविड संक्रमण ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 73 वर्षीय एक बुजुर्ग को मेटास्टेटिक लंग कैंसर, गंभीर सांस की तकलीफ, निमोनिया और उच्च रक्तचाप जैसी जटिल समस्याएं थीं। वहीं, दूसरे 76 वर्षीय मरीज को सेप्टिसीमिया, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर, गंभीर निमोनिया, डायबिटीज और दिल की बीमारी थी। संक्रमण के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और आखिरकार इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस वर्ष की शुरुआत से अब तक दिल्ली में कोरोना से कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 44 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 59 मरीज ठीक होकर घर लौटे। फिलहाल राजधानी में कोरोना के 267 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पड़े:- हिमाचल में बारिश बनी कहर: फ्लैश फ्लड से 17 की मौत, 300 करोड़ का नुकसान
चिकित्सकों का कहना है कि दिल्ली में अब भी स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर अच्छी बनी हुई है। मगर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
जनता से अपील है कि सावधानी और सतर्कता में कोई ढील न बरती जाए। संक्रमण भले ही पहले जितना व्यापक न हो, लेकिन कमजोर स्वास्थ्य वाले व्यक्तियों के लिए यह अब भी जानलेवा साबित हो सकता है।