VP Polls:- एक चोकाने वाली खबर सामने आ रही है आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। संसद परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सांसदों को चुनाव प्रक्रिया और संगठनात्मक कार्यप्रणाली से जुड़ी अहम जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला के दौरान एक खास नजारा देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम कार्यकर्ताओं की तरह अंतिम पंक्ति में बैठे दिखाई दिए। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इस क्षण को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यही भाजपा की शक्ति है। यहां हर कोई कार्यकर्ता है, संगठन में सब बराबर हैं।”
जीएसटी सुधारों पर आभार प्रस्ताव
कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हालिया जीएसटी सुधारों को लेकर आभार प्रस्ताव रखा, जिसे सांसदों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
भाजपा नेताओं का मानना है कि जीएसटी सुधारों से कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। पार्टी को उम्मीद है कि यह कदम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ दिला सकता है।
सांसदों की कार्यकुशलता पर फोकस
कार्यशाला में पार्टी इतिहास, संगठन के विकास और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने के उपायों पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए।
रात्रिभोज कार्यक्रम रद्द
इसी बीच, बाढ़ प्रभावित राज्यों की स्थिति को देखते हुए 8 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए सांसदों के लिए प्रस्तावित रात्रिभोज रद्द कर दिया गया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की ओर से आयोजित होने वाला रात्रिभोज भी रद्द किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, यह रात्रिभोज उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले आयोजित होना था। हालांकि, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में आई बाढ़ और प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठकों के कारण इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पड़े:- जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफा देंगे, जानिए वजह
मुकाबला दो दिग्गजों के बीच
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा।