WTC Final Venues:- ICC ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा की 2031 तक होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को सौंप दी है। रविवार को जारी आधिकारिक घोषणा में बताया गया कि अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल्स—2027, 2029 और 2031—की मेज़बानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंपी गई है।

लगातार चौथी बार इंग्लैंड में होंगे WTC फाइनल्स
यह निर्णय इंग्लैंड की अब तक की सफल मेजबानी को देखते हुए लिया गया है। मतलब की इंग्उलैंड के रिकॉर्ड को देखते हुए लिया गया है कि डब्ल्यूटीसी के पहले तीन फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले गए थे। 2021 में साउथेम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला फाइनल हुआ था, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2023 का फाइनल मुकाबला द ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ, जिसे कंगारुओं ने अपने नाम किया। वहीं, 2025 में लॉर्ड्स में हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी।
ICC का आधिकारिक बयान
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, बोर्ड ने हाल के वर्षों में इंग्लैंड की शानदार मेज़बानी को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 के डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के आयोजन का अधिकार सौंपा है।” इससे स्पष्ट है कि टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों के लिए इंग्लैंड एक भरोसेमंद स्थल बन चुका है।
यह भी पड़े:- बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार की स्टेटस रिपोर्ट पेश, RCB पर गंभीर लापरवाही के आरोप
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास मौका
इस फैसले से इंग्लैंड एक बार फिर क्रिकेट के ऐतिहासिक और रोमांचक मुकाबलों का केंद्र बनेगा। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को प्रतिष्ठित स्टेडियमों जैसे लॉर्ड्स, द ओवल और साउथेम्प्टन में रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा।