Bijnor घर में घुसा मगरमच्छ:- गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर अब रिहायशी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव चाहड़वाला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर सीधे एक ग्रामीण के घर में पहुंच गया

घटना सोमवार रात की है। गांव निवासी शीशराम सिंह के घर में जब सुबह परिजन नींद से जागे, तो उन्होंने कमरे में मगरमच्छ को देखा। यह नज़ारा देख पूरे परिवार के होश उड़ गए। आनन-फानन में शोर मचाया गया, जिसके बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सियों की मदद से काबू में किया। हैरानी की बात यह रही कि कुछ ग्रामीणों ने मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर गांव भर में घुमाया, जिससे देखने वालों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से मगरमच्छ को कब्जे में लिया। बाद में उसे वापस गंगा नदी में छोड़ दिया गया।
यह भी पड़े:- हापुड़: फ्लाईओवर पर सड़क हादसा, मंत्री गुलाब देवी को मामूली चोटें
वन दरोगा रुचित चौधरी ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे मगरमच्छ जैसे जलजीव आसपास के तालाबों में आ जाते हैं। संभावना है कि यह मगरमच्छ गंगा से तालाब में पहुंचा होगा और वहीं से पानी के बहाव के जरिए घर में घुस गया। फिलहाल, गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।