बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा:- आपको पता ही है आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक ट्रेनिंग फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक चीनी निर्मित F-7BGI लड़ाकू विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया। आईये जानते है आखिर यह हादसा हुआ केसे

Image:- Amar Ujala

कैसे हुआ हादसा?

आपको बतादे बांग्लादेश वायुसेना के अनुसार, क्रैश हुआ विमान एक F-7BGI ट्रेनी फाइटर जेट था, जिसे फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर उड़ा रहे थे। यह उनका पहला एकल प्रशिक्षण मिशन था, जिसे उन्होंने बंगबंधु एयरबेस से शुरू किया था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। और उसकी वजह से विमान दुर्घटना घ्रस्त हो गया

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क बनाए रखा और इजेक्ट करने की चेतावनी भी मिली, लेकिन विमान की ऊंचाई बहुत कम थी, जिससे यह संभव नहीं हो सका। आखिरी वक्त तक पायलट विमान को किसी सुरक्षित स्थान पर उतारने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह सीधे स्कूल की इमारत से टकरा गया।

पायलट को नहीं बचाया जा सका

दुर्घटना के समय फ्लाइट लेफ्टिनेंट सागर विमान के कॉकपिट में जीवित पाए गए और उन्हें जल्द अस्पताल ले जाया गया तत्काल एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल (CMH) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गयी लेकिन यह बताते हुए अफ़सोस हो रहा है की उन्हें बचाया न जा सका

स्कूल परिसर में मची तबाही

Image:- Amar Ujala

दुर्घटना के समय स्कूल में सैकड़ों छात्र और शिक्षक मौजूद थे। और बताया जा रहा है की स्कूल मैं क्लासेस चल रही थी और इस हादसे में 60 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जलने और मलबे की चपेट में आने से घायलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

बचाव कार्य और घायल

सरकारी आदेश पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की तीन टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया। घायलों को ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, लुबाना जनरल अस्पताल, और ढाका मेडिकल कॉलेज जैसे प्रमुख अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

विमान की तकनीकी विशेषताएं

Image:- Amar Ujala

आपको बतादे क्रैश हुआ F-7BGI विमान चीन की चेंगदू एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया था, जो सोवियत संघ के मिग-21 पर आधारित है। यह एक सिंगल इंजन, हल्का लड़ाकू विमान है, जिसका उपयोग मुख्यतः प्रशिक्षण और सीमित कॉम्बैट मिशनों के लिए किया जाता है।

इस विमान की अधिकतम गति 2.2 मैक है और यह 57,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। इसमें मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले और थ्रॉटल-एंड-स्टिक कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं, जो पायलट को बेहतर नियंत्रण और जागरूकता प्रदान करती हैं।

यह भी पड़े:- Bangladesh Fighter Jet Crash: प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसा, कॉलेज परिसर में गिरा बांग्लादेशी वायुसेना

जांच के आदेश

बांग्लादेश वायुसेना और नागरिक उड्डयन विभाग ने हादसे की संयुक्त जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी को संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी। जब तक बने रहे हमारे साथ जानकारी आते ही हम जल्द साँझा करेंगे