मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की टेल रनवे से टकराई:- मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के इंडिगो एयरलाइन का एक विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। बैंकॉक से मुंबई आ रही उड़ान 6E-1060 का एयरबस A321neo खराब मौसम में उतरते समय रनवे से टकरा गया।

अधिकारियों के अनुसार, विमान ने सुबह 3:06 बजे रनवे 27 पर उतरने का प्रयास किया। इस दौरान लो-एल्टिट्यूड गो-अराउंड के वक्त उसकी टेल रनवे से टकरा गई। हालांकि पायलट ने तुरंत दोबारा कंट्रोल संभालते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।
DGCA करेगा जांच
नियामक संस्था DGCA ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खराब मौसम को प्रमुख कारण माना जा रहा है। औपचारिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
इंडिगो का बयान
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, “16 अगस्त को हमारे एयरबस A321 विमान की टेल खराब मौसम में गो-अराउंड के दौरान रनवे से टकराई। इसके बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। मानक प्रक्रिया के तहत इसकी तकनीकी जांच और मरम्मत की जाएगी। ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह भी पड़े:- एयर इंडिया ने 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया
सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और DGCA को इसकी पूरी जानकारी दी गई है। हालांकि, एयरलाइन अथवा चालक दल ने तत्काल इसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को नहीं बताया।