ग्रेटर नोएडा:- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बेरहमी से पीटा गया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया गया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

दहेज में मांगे 35 लाख रुपये
पीड़िता निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव निवासी विपिन भाटी से हुई थी। परिजनों के मुताबिक शादी में स्कॉर्पियो कार सहित कई सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन (जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी) को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।

बहन के सामने दिया वारदात को अंजाम
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि बीते गुरुवार शाम उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि दया ने ज्वलनशील पदार्थ लाकर विपिन को दिया, जिसके बाद विपिन ने निक्की पर डालकर आग लगा दी। निक्की को पहले बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गई।
घटना का वीडियो वायरल
कंचन ने घटना के दौरान वीडियो बनाकर सबूत इकट्ठा किया। इस वीडियो में मारपीट और आग लगाने की बर्बर तस्वीरें सामने आई हैं। यही नहीं, एक अन्य वायरल वीडियो में मृतका का बेटा यह कहते हुए सुना गया कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया।

अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 48 घंटे इलाज के बाद शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई।

बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
निक्की के छह साल के बेटे अविश का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बहन कंचन की बेटी लाव्या (7) और बेटा विनीत (4) भी सदमे में हैं। मृतका के पिता ने बताया कि दामाद शराब पीकर आए दिन विवाद करता था और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।

यह भी पड़े:- Delhi-NCR Rain: राजधानी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
पुलिस की कार्रवाई
कंचन की शिकायत पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पति विपिन को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन सुधीर कुमार ने कहा कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। जांच निष्पक्ष और सख्ती से की जाएगी।