दर्दनाक विमान हादसा: अभी अभी महाराष्ट्र से एक बड़ी चिंताजनक ख़बर सामने आई है आपको बता दें बारामती में बुधवार आज सुबह एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार जिस चार्टर विमान से यात्रा कर रहे थे, वह लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही सेकंड में विमान आग की लपटों में घिर गया और पूरी तरह नष्ट हो गया।

रनवे पर बिगड़ा संतुलन, आग में तब्दील हुआ विमान
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, पता लगा है विमान जैसे ही बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला ही था, उसी दौरान उसका संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया। विमान रनवे से फिसलते हुए किनारे जा टकराया, जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ और तुरंत मोके पर ही विमान में आग लग गई। घटनास्थल से उठता काला धुआं काफी दूर तक देखा गया।
घटनास्थल मलबे में तब्दील, राहत कार्य जारी
वहाँ मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान जमीन से टकराते ही कई हिस्सों में टूट गया। चारों ओर विमान का मलबा बिखर गया और आग तेजी से विमान में आग फैल गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते समय निजी जेट क्रैश, 7 की मौत

विमान में सवार सभी लोगों की मौत
अधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा है, इस विमान में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें अजित पवार के अलावा एक सुरक्षा अधिकारी, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर शामिल थे। हादसा इतना गंभीर था कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच सका।
मुंबई से बारामती की थी यात्रा
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार इस विमान में मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे। उन्हें बारामती में चुनावी कार्यक्रमों और सार्वजनिक बैठकों में शामिल होना था। सुबह तय समय पर उड़ान भरने के बाद विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के रतनगढ़ में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट समेत दो की मौत
किस कंपनी का था विमान
रिपोर्ट के मुताबिक, यह चार्टर विमान VSR Ventures Pvt. Ltd. का था। विमान का मॉडल Bombardier Learjet 45XR (2010 मॉडल) बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पहचानना भी मुश्किल हो गया।
हादसे से पहले किया गया आख़िरी सोशल मीडिया पोस्ट
आपको बता दें इस दर्दनाक घटना के बाद अजित पवार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया गया आख़िरी पोस्ट भी चर्चा में बन गया है। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ समय पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी थी। बाद में यह पोस्ट उनके अकाउंट पर दिखाई नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : Bangladesh Fighter Jet Crash: प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसा, कॉलेज परिसर में गिरा बांग्लादेशी वायुसेना
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे की खबर सामने आते ही पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और आम जनता ने गहरा दुख व्यक्त किया। कई नेताओं ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
जांच के आदेश, कई सवाल खड़े
आपको बता दें राज्य सरकार ने इस विमान हादसे को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। विस्तृत जांच के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी।
