आज की दो बड़ी उड़ानें सुर्खियों में:- एक बड़ी खबर फिर से सामने आ रही है आपको बतादे दिल्ली से जयपुर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 की लैंडिंग अस्थिर अप्रोच के कारण असफल रही, लेकिन पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। बुधवार दोपहर करीब 1:05 बजे विमान ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया। जैसे ही विमान रनवे को छूने वाला था, पायलट ने तुरंत ‘गो-अराउंड’ प्रक्रिया अपनाते हुए विमान को दोबारा हवा में उठा लिया और यह बड़ा हादसा होते होते बच गया और किसी की जान नहीं गयी |

सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान की स्थिति अस्थिर हो गई थी। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने मानक प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया। इसके बाद विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कुछ समय तक चक्कर लगाए और परिस्थितियों के स्थिर होने के बाद करीब 10 मिनट में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस दौरान विमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे। यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की परिस्थितियां पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अंतर्गत आती हैं। यदि पायलट को किसी भी स्तर पर लैंडिंग जोखिम भरी लगती है, तो वह विमान को दोबारा हवा में उठाने का निर्णय ले सकते हैं।

यह भी पड़े:- अजित पवार का विमान क्रैश: लैंडिंग के रहस्य से उठे वीएसआर एविएशन के सवाल

अजित पवार का हादसा आज सुबह हुआ
जयपुर की इस घटना के बाद आज सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन क्रैश होना भी खबरों में है। बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अजित पवार सहित उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर की मौत हुई। महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट के अनुसार, पायलट ने रनवे साफ न दिखने पर विमान को दोबारा ऊँचाई पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश हादसा टल नहीं पाया।

विशेष रूप से गौर करने वाली बात यह है कि जयपुर में एअर इंडिया की फ्लाइट का ‘गो-अराउंड’ सफल रहा और यात्रियों की जान सुरक्षित रही। वहीं, अजित पवार के विमान हादसे ने सुरक्षा मानकों और सतर्कता के महत्व को एक बार फिर उजागर कर दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, पायलट की सही और तुरंत लिए गए निर्णयों से कई बार बड़े हादसों को टाला जा सकता है, जैसा कि जयपुर में देखा गया।