दिल्ली श्री राम कॉलोनी: AIMIM के चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व सांसद इम्तियाज जलील पहुंचे बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने जनता को संबोधित करते हुए वार्ड 246 के AIMIM के प्रत्याशी सरताज अली सैफी को जिताने के लिए कहा साथ ओवैसी ने बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कई अहम बातें श्री राम कॉलोनी की जनता के बीच रखी

जनता को संबोधित करते हुए ओवैसी

वार्ड 246 में चुनाव बहुत ही केडी खीर बन चुका है क्योंकि यहां पहले दो निगम पार्षद रहे हैं एक कांग्रेस से और दूसरे आम आदमी पार्टी से इन दोनों ही पूर्व निगम पार्षदों पर श्रीराम कॉलोनी की जनता ने आरोप लगाते हुए कहा है दोनों ही पूर्व पार्षदों ने पार्षद रहते हुए इलाके में साफ़ सफाई पर बिल्कुल ध्यान नही दिया जिसके कारण श्रीराम कॉलोनी की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है महत्वपूर्ण बात यह की कांग्रेस के निगम पूर्व पार्षद हाज़ी आस मोहदम्मद टिकेट ना मिलने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होकर आप प्रत्त्याशी आमिल मालिक को सपॉर्ट करते हुए दिखाई रहे है तो वहीं दूसरे पूर्व निगम शाहिस्ता आम आदमी पार्टी से पार्षद बनी और फिर कॉंग्रेस का दामन थाम लिया आज पूर्व निगम पार्षद के ससुर चौधरी बल्लू या यूं कहें जुल्फिकार अली कॉंग्रेस पार्टी से टिकट लाकर चुनाव लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन काम ना करने के आरोप दोनों पर ही लग रहा है।

ओवैसी के आने से उमड़ा जनसेलाब

इसी बीच AIMIM पार्टी के प्रत्याशी सरताज अली सैफ़ी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं श्री राम कॉलोनी की जनता उन पर भी आरोप लगा रही है कि AIMIM पार्टी ने जिस प्रत्याशी को वार्ड 246 से चुना है वह जनता के बीच नहीं जाते ना जनता से मीटिंग करते और नही इनका वार्ड 246 में कोई वजूद है जबकि ये महिला खुद 2018 से अपने आप को mim पार्टी कार्यकर्ता बता रही हैं इस महिला ने सीधा-सीधा बोला है कि इस वार्ड से या तो आम आदमी पार्टी की सीट निकलेगी नहीं तो बीजेपी इस सीट पर क़ाबिज़ होगी क्योंकि mim मुखिया ने जिस कैंडिटडेट को प्रत्त्याशी के तौर पर मैदान में उतारा वो हर तरह से कमजोर हैं

अब देखने वाली बात यह होगी कि वार्ड 246 से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, की कड़ी टक्कर है तो वही AIMIM के प्रत्याशी सरताज अली भी मैदान में हैं और आज बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने जनता को संबोधित करते हुए सरताज अली सैफ़ी को जिताने लिए बोला है इससे कितना फायदा AIMIM प्रतयाशी को मिलेगा यह तो आने वाले 7 दिसंबर को ही पता लग पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *